यहां का खनिज विभाग बना शोभा की सुपारी, जिस काम को इनके द्वारा करना लाजमी है उसे महज पुलिस बल द्वारा कराया जा रहा है

दमुआ
एमडी डिजिटल न्यूज चैनल और प्रिंट मीडिया

संवाददाता एवं जिला ब्यूरो

दमुआ खनिज विभाग बना सोभा की सुपारी जो काम इनका है उसको पुलिस बल द्वारा किए जा रहा है,रेलवे पुल, मोक्षधाम पुल, नंदन

दमुआ। दमुआ, रेलवे पुल ,मोक्षधाम पुल,नंदन, तामिया मे रेत का,कोयले का,मुरम का,एवं अन्य खनिज से संबंधित सभी कार्य अवैध रूप से जोरो शोरो में चल रहे हैं। जिसपर पुलिस विभाग द्वारा ताबड़तोड़ कार्यवाही करके रेत के 5 ट्रैक्टर, कोयले का एक ट्रैक्टर जप्त कर कारवाही की गई। जबकि ये काम खनिज विभाग की जिम्मेदारी में आता है।

पुलिस बल द्वारा रात भर गश्ती कर इन अवैध काम के माफियाओं की कमर तोड़ दी परतुं अभी तक खनिज विभाग द्वारा दमुआ मे कोई भी कार्यवाही नहीं की गई। बड़े ही आराम से चैन की नींद सोते हैं ना ही कार्यालय में मिलेंगे ना फील्ड पर अभी तक जितनी कि अवैध गतिविधि पर कार्यवाही की गई वो दमुआ थाना प्रभारी के मार्गदर्शन पर गठित टीम द्वारा की गई।

तामिया मे भी यही हाल है गिट्टि क्रेसर जो संचालित हो रहे हैं। सारे नियम और कानून ताक पर रखकर संचालित हो रहे हैं। खबरे प्रकाशन होने के बावजूद भी खनिज विभाग नहीं जागा।तामिया में इंफ्रास्ट्रक्चर आर के जैन के द्वारा सड़क मे घटिया मटेरियल का उपयोग किया जा रहा है। ठेकेदार द्वारा सड़क बनाने के लिए पठार क्षेत्र की कीमती मुरम खोद कर बिना खनिज विभाग के परमिशन खोदी जा रही है और खनिज विभाग सबकुछ जानते हुए भी मौन अधिकारियों की लापरवाही देखने को मिल रही है।

सड़क बनाने हेतु समीप का खसरा नम्बर 216 जो कि शासकीय भूमि हैं, जहां से ठेकेदार द्वारा मुरम बिना परमिशन के खोद कर सड़क मे उपयोग किया जा रहा है, 135 करोड़ की सड़क के लिए खोद दिया गया पठार जिसकी शिकायत के बावजूद खनिज विभाग कुम्भकर्णी की नींद मे है।रोज रात मे 20 से 30 ट्राली रेत निकल रही दमुआ की नदियों से और खनिज विभाग आराम फरमा रहे हैं।

शासन प्रशासन को माफियाओं द्वारा लाखो का चूना लगाया जा रहा है जबकि लापरवाह खनिज विभाग के अधिकारी कभी फ़ोन नहीं उठाते।

खनिज विभाग के अधिकारी से संपर्क किया गया पर कॉल रिसीव न करके काट दिया गया

संवाद:मनोज डोंगरे

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT