यहां कोई किसी से भेदभाव नही बल्कि निशुल्क जन सेवा का अनोखा संगम है शिव सेना शिंदे गुट के युवा नेता श्री सलमान हाशमी जी

मुंबई
संवाददाता

शिवसेना ( शिंदे गुट ) के युवा नेता एवं नाना नानी सुलभ जीवन संस्थाके राष्ट्रीय अध्यक्ष सलमान हाशमी द्वारा प्रभाग एवं शहर के रहवासियों के लिए फरवरी महिने से लगातार वरिष्ठ नागरिक कार्ड , उघम पंजीकरण , राजपत्र ( नाम परिवर्तन ) , आय प्रमाण पत्र , आईटीआर फाइल , वोटर आईडी कार्ड , आघार कार्ड , पेन कार्ड , डोमेसाईल सटिफिकेट , गोमास्ता लाईसेंस , ई – श्रम कार्ड , आयुष्मान हेल्थ कार्ड , महात्मा ज्योतीबा फुले योजना , आयुष्मान भारत योजना के तहत शिविर का आयोजन चल रहा है ।

बिना किसी भेदभाव के यहा पर अभी तक 60 हजार से ज्यादा लोगों ने इस शिविर का लाभ उठाया है । इसके अलावा दसवीं पास बहनों एवं 40 साल तक की महिलाओं के लिए फ्री कंप्यूटर कोचिंग क्लासेस भी कराया जा रहा है । सलमान हाशमी लगातार इस तरह के जन सेवावो से जुड़कर लोगों के लिए काम करते रहते हैं ।

इनके द्वारा जरूरतमंद लोगों को राशन , दवा आदि का वितरण करते रहते हैं । इसके अलावा बच्चों को नोटबुक वितरण , स्कूल फीस मे सहयोग के अलावा इनके प्रभाग मे होने वाली असुविधा से छुटकारा दिलाने का काम यह करते रहते हैं ।

बताते चलें कि पिंक बार की भयानक कोरोना काल के दौरान इन्होंने सेनिटायजर , मास्क , दवा , राशन आदि का वितरण किया था। इसके अलावा यहा फंसे हुए लोगों को उनके गांव तक सुरक्षित रूप से भेजने की व्यवस्था इनके व्दारा की गयी थी । सलमान हाशमी यह सब काम सेवा के उद्देश्य से करते आ रहे हैं । आज शहर के सभी लोग इनसे भली भांति परिचित है । इनके इस सेवा के काम मे 146 विधानसभा क्षेत्र के लोकलाड़ले विधायक श्री प्रताप जी सरनाईक साहेब का पूरा समर्थन मिल रहा है ।

संवाद
एडमिंन जी एमडी न्यूज

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT