यहां बिजली विभाग में भ्रष्टाचार का बोलबाला,सरकार एक छवि धूमिल करनेवाले उपखंड अधिकारी पर अधीक्षण अभियंता गोला क्यों है मेहरबान?
मैगलगंज खीरी ।
संवाददाता
अखिलेश
विजली विभाग मे भृस्टाचार चरम पर है। अगर मैगलगंज सब डिवीजन की बात की जाये तो।बिल रिवाइज मे नम्बर एक पर निकलेगा ।
मैगलगंज के उप खण्ड अधिकारी पर अधीक्षण अभियंता गोला इतना मेहरवान है कि बिल रिबाइज की शिकायते होने के बाद शिकायत कर्ता पर ही सुलह का बनाते हैं दबाब।
उपखण्ड अधिकारी मैगलगंज न तो समय से कार्यालय आते और न ही अपने कार्यक्षेत्र मे रात्री विश्राम करते।
विजली विभाग मे सरचार्ज माफी की योजना कुछ चन्द अधिकारियो को चादी का चम्मच साबित हो रही है ।
घरेलू उपभोक्ताओं पर एक लाख के लगभग बड़े बकायेदारों का बिल चन्द पैसो की रसीद काट कर बिल शून्य कर दिया जाता है।
सरकार का राजस्व का नुकसान करने में कोई कोर कसर बाकी नहीं रख रहे हैं मैगलगंज के उपखंड अधिकारी।
यही नही अगर एक कर्मचारी की माने तो मैगलगंज के उपखण्ड अधिकारी मीटर को खराब दिखाकर बिल रिबाइज करते हुए नया मीटर लगवा देते हैं।
गौर तलब हो कि ऐसे लापरवाह व सरकार की छवि धूमिल करने वाले उपखंड अधिकारी पर अधीक्षण अभियंता गोला क्यों मेहरबान है?