यहां सटोरियों के अच्छे दिन हर दिन लग रहा लाखों का सट्टा, ऑन लाइन और हवाला के जरिए होता रहा है रुपयों का लेनदेन
जुन्नारदेव
संवाददाता
IPL 2024 : आईपीएल क्रिकेट में हर दिन लग रहा लाखों का सट्टा, ऑनलाइन और हवाला के जरिए हो रहा रुपयों का लेनदेन
सटोरियों के खिलाफ कार्रवाई न होने पुलिस की भूमिका पर उठ रहे सवाल।जुन्नारदेव और आसपास सटे क्षेत्र में संगठित गिरोह के रूप में चल क्रिकेट सट्टा का काला कारोबार
आईपीएल के चालू सीजन में अब तक नहीं पकड़ा गया एक भी सटोरिया
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का क्रेज इन दिनों पूरे शवाब पर है। मैच शुरू होते ही लोग टीव्ही मोबाईल ऑन करके बैठ जाते हैं। लेकिन मौजूदा समय में फटाफट क्रिकेट का यह रोमांचक फार्मेट खेलप्रेमियों के लिए जितना मनोरंजन है, उससे कहीं अधिक सटोरियों के लिए अवैध कमाई का जरिया बन चुका है।
तेज़ी से फल-फूल रहे इस काले कारोबार से सटोरियों को हर दिन जहां लाखों की कमाई रही है वहीं सट्टे के दलदल में फंसकर युवा पीढ़ी तेजी से बर्बाद हो रही है। रोजाना क़रीब लाखों का सट्टा लग रहा है। मैच की हर बाल पर दांव लगने के बाद भी जुन्नारदेव की पुलिस क्रिकेट सट्टा के संगठित अपराध को पूरी तरह बेखबर नजर आ रही है।
संवाददाता;मनोज डोंगरे, गौरव पटेल