यहां सात दिनों से चल रहा है रोड नही तो वोट नहीं आंदोलन सड़कों की खस्ता हाली,

सिंगोड़ी

खबर सिंगोड़ी क्षेत्र से

धबई ग्राम में सात दिनों से चल रहा रोड नही तो वोट नही आंदोलन

सड़क की मांग को लेकर लगातार कर रहे है मांग किंतु नही है किसी का इस और ध्यान

नंदौरी ग्राम पंचायत के अंतर्गत आता है धबई ग्राम कच्ची सड़क पर चलना है मजबूर बारिश में हो रही है बहुत परेशानी ।

धबई ग्राम के लोग मतदान का कर रहे है बहिष्कार रोड में तख्ती टांगकर रोड नही तो वोट नही देने का कर रहे आंदोलन
सिंगोड़ी सहित आसपास के क्षेत्र में जोरदार बारिश झमाझम बारिश से किसानो में हर्ष

रजोला से सिंगोड़ी रीछन नदी पुल से लेकर बाजार चौक मार्ग के बीच मुख्य सड़क मार्ग कीचड़ और दलदल और गड्ढे में तब्दील

प्रधानमंत्री सड़क योजना की खुली पोल जगह जगह बन रहे गड्ढे सालो लगा दिए प्रधान मंत्री सड़क के ठेकेदारों और अधिकारियों ने सड़क और पुल को बनाने में किंतु कार्य आज भी पूर्ण नही जनता में जनाक्रोश व्याप्त प्रधानमंत्री सड़क की खुली पोल आखिर विभाग की लापरवाही आई सामने कब बनेगी पुल से लेकर बस स्टैंड की सड़क और पुल।

क्षेत्र में जारी है चुनावी प्रचार प्रसार राजनीतिक दल घरों घर पहुंचकर कर रहे है लोगो से सघन जनसंपर्क
अमरवाड़ा में त्रिकोणीय मुकाबले का दिख रहा है रोचक मुकाबला।

सिंगोड़ी से खकरा चौरई मुख्य मार्ग भी कीचड़ और दलदल में तब्दील नही है किसी भी जिम्मेदार लोगो का ध्यान सब अपनी अपनी गलती छुपाने के लिए एक दूसरे पर थोपते है लापरवाही किंतु जनता होती है परेशान ।

रजोला से सिंगोड़ी मार्ग व सिंगोड़ी से खकरा चौरई मार्ग अपनी दुर्दशा खुद बया कर रही है किंतु जिम्मेदार लोग हाथ पर हाथ धरे इन मार्गो पर दुर्घटना का इंतजार करते हुए नजर आ रहे है।

सब कुछ करना मगर विकास कुछ नही करना की तर्ज पर हो रहा कार्य। सिंगोड़ी बड़ी बस्ती होने के साथ साथ बड़ी ग्राम पंचायत है। किंतु उसके बाद भी लोग गंदगी और खराब सड़को पर चलने को मजबूर हो गए है। जिसने बारिश होने पर सबकी पोल खोल कर रख दी है। जिससे सिंगोड़ी ग्राम में स्वच्छता मिशन की जगह अस्वच्छता संदेश देखने को जगह जगह मिल रहा है।

मेन रोड सिंगोड़ी शारदा हार्ड वेयर के पास पुलिया से बहता गटर का गंदा पानी आमजन ,राहगीर और पूजा पाठ करने वाले गंदे पानी से परेशान किंतु नही हो रही कोई व्यवस्था। बारिश के चलते हार्ड वेयर की पुलिया से लगातार बह रहा गंदा पानी। पंचायत की उदासीनता के कारण जनमानस में आक्रोश व्यवस्था की कर रहे मांग।

चुनावी कई वादे होते है किंतु कुछ वादे सिर्फ वादे ही रह जाते है बाकी सब सपने होते है।

अब देखना यह है कि इन मार्गो पर चलने लायक कोई व्यवस्था प्रधानमंत्री सड़क विभाग और पीडब्ल्यूडी विभाग कुछ करेंगे क्या? फिर यूंही लोग परेशानी का सामना करते रहेंगे सब मस्त जनता त्रस्त।

साभार
पत्रकार योगेश चौरसिया

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT