ये सब बिहार शरीफ के रहवासी है जो साइबर क्राइम से जुड़े है जिन्हे अब पुलिस ने जेल भेज दिया है
बोकारो
संवाददाता एवं ब्यूरो
बोकारो : बिहार के रहने वाले 16 साईबर अपराधी गिरफ्तार
Bokaro: पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई को अंजाम देते हुए बिहार के रहने वाले 16 साईबर अपराधियों को बोकारो गिरफ्तार किया है। गौर तलब हो कि बोकारो जिले की सेक्टर-12 थाना क्षेत्र के बारी कॉपरेटिव के आसपास किराये के घरों में रहकर साईबर अपराध को अंजाम दिया जा रहा था
.सभी गिरफ्तार अपराधी बिहार के अलग अलग जिले का हैं।फेसबुक और इस्टाग्राम में अपना एड पोस्ट कर ये लोग प्रधानमंत्री मुद्रा लोन दिलाने के नाम पर प्रोसेसिंग फी के नाम पर लोगों से मोटी रकम की ठगी करते थे। इसके अलावा ये अपराधी ऑनलाइन खरीदारी करने वाले लोगों का डाटा प्राप्त कर उन्हें लॉटरी जीतने का झांसा देते थे.।
उनके पते पर कुरियर के माध्यम से विनर लेटर और कूपन भेजते हैं,जिसमें हेल्पलाइन नंबर और कूपन में स्क्रैच करने पर बार कोड मिलता है तब कस्टमर हेल्पलाइन नं० पर संपर्क करते हैं,जो इनके पास लग जाता है और ईनाम की राशि/ वाहन के मुताबिक उनसे प्रोसेसिंग फीस और जीएसटी के नाम पर मोटी रकम ठग ली जाती है।
आए दिन साइबर क्राइम से जुड़ी मीडिया द्वारा खबरों का प्रकरण उजागर होता रहा है और पुलिस ऐसे अपराधियों की खोज में लगातार अपनी तरफ से जी तोड़ कोशिश में लगी हुई है। जनता से भी पुलिस का आव्हान है कि सरकता पूर्वक ऐसे शातिर अपराधियों से निपटने में जनता भी पुलिस का साथ निभाए तो निश्चित ही ऐसे अपराध पर हर हाल में प्रतिबंध लगाने में पुलिस को कामेयाबी मिल सकती है और साइबर क्राइम को रोका जा सकता है।
संवाद; डी आलम यह