रंगे हाथों पकड़ा गया रिश्वतखोर बाबू

छिंदवाड़ा,तामिया


तकीम अहमद जिला ब्यूरो

तामिया में पकड़ाया रिश्वतखोर बाबू रंगे हाथ

तामिया
छिंदवाड़ा में रिश्वत खोरी के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं आए दिन रिश्वत खोरी में पकड़ने के लिए लोकायुक्त की टीम को छिंदवाड़ा आना पड़ता है।

आए दिन लोकायुक्त टीम द्वारा धरपकड़ तेज होने पर भी रिश्वतखोर अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे हैं और चढ़ रहे हैं लोकायुक्त टीम के हत्थे।

तामिया में बी ई ओ सी ऑफिस में पदस्थ बाबू सतीश तिवारी फंड निकलने के नाम पर 10000 की रिश्वत लेते लोकायुक्त की टीम ने बाबू को रंगे हाथों दबोचा है। बाबू के पास से नकद जप्त कर भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।

जानकारी के अनुसार आवेदक शिक्षक काली राम भारती निवासी बम्हनी को फंड निकलवाना था जिसके एवज में बाबू सतीश तिवारी सहायक ग्रेड 3 ने ₹30,000. की मांग की थी। इस बात से परेशान आवेदक ने जबलपुर लोकायुक्त में लिखित शिकायत की थी। लोकायुक्त ने मामले की जांच करते हुए बाबू को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए दबोच लिया।

आरोपी द्वारा आवेदक श्री बलिराम भारती सहायक शिक्षक के पार्ट फाइनल जीएफ आहरण राशि 885000 निकालने के एवज में ₹30000 रिश्वत की मांग की गई। 28000 रुपए में बात तय हुई तथा प्रथम के किस्त ₹10000 रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया।

रिश्वत में लिए गए नोट के बाद सब इंस्पेक्टर के हाथ धुलाई गए जिससे पानी का रंग गुलाबी हो गया। टीम में उप पुलिस अधीक्षक श्री दिलीप झरबड़े निरीक्षक श्री कमल सिंह उईके निरीक्षक नरेश बेहरा एवम 4 अन्य सदस्य शामिल रहे। आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT