लगातार बंद होती कोयला खदानें,बढ़ता पलायन और दिनो दिन व्यापार होता जा रहा ठप्प इस मुद्दे को लेकर यहां बंद को मिली शत प्रतिशत सफलता
जुन्नारदेव
एमडी डिजिटल न्यूज चैनल और प्रिंट मीडिया
तकीम अहमद जिला ब्यूरो
जुन्नारदेव बंद को मिली शत-प्रतिशत सफलता*
बंद होती कोयला खदान, बढ़ता पलायन, घटता व्यापार बना मुद्दा
नगर व्यापारी मंडल एवं कन्हान बचाओ मंच के संयुक्त आव्हान पर किया गया बंद
दमुआ में भी चार तारीख को हुआ था पूरा बंद दमुआ की सड़के भी उस दिन रही सुनसान
जुन्नारदेव-
बंद के चलते शहर की सड़कों पर पसरा सन्नाटा
नगर के मुख्य बाजार के प्रतिष्ठान पूर्णत: बंद
शहर की गली, चौक-चौराहे पर भी दुकाने रही पूरी तरह से बंद
चाय-पान की छोटी दुकान से लेकर बड़े शोरूम पर लटके ताले
भोजनालय, फल-फूल, चाय-पान, डेली नीड्स सहित प्रत्येक छोटी बड़ी दुकानों का बंद को मिला स्वयंस्फूर्ति से समर्थन
बंद का आवागमन पर भी पड़ा बढ़ा असर, सड़कों पर भी अपेक्षाकृत कम दिखे वाहन सड़को पर भी दिखा बंद का असर
शहर के मुख्य बाजार के अलावा शहर की अन्य हिस्से सुकरी, माजरी, चिकलमऊ, पुरानी बस्ती, दांतला, चर्च में भी बंद को मिली भारी सफलता
क्या इसके बाद भी जिम्मेदार जनप्रतिनिधि का इस ओर ध्यान भी है कि नही या बस ??
आज 6 अक्टूबर को जुन्नारदेव संपूर्ण बंद रहा सफल
बंद होती खदानें, उजड़ता व्यापार एवं बढ़ता पलायन बना मुद्दा
जुन्नारदेव-
काले हीरे अर्थात कोयले की उत्पादकता के लिए प्रसिद्ध कन्हान कोयलांचल के अस्तित्व को बचाने के लिए कन्हान बचाओ मंच एवं व्यापारी मंडल, जुन्नारदेव आगे आए हैं। व्यापारी मंडल के आव्हान पर आज 6 अक्टूबर 2023, दिन शुक्रवार को इस क्षेत्र का समस्त बाजार व्यवसाय बंद रखा जाएगा।
बताए जा रहा कि बंद के दौरान स्थानीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौक पर 12 से दोपहर 4 बजे तक आमसभा का आयोजन किया गया है, जिसमें बड़ी संख्या में कन्हान क्षेत्र के श्रमिक संगठन के नेता जनप्रतिनिधि का सहित व्यापारीजन अपनी बातें रखेंगे। इसके पश्चात शाम 7 बजे से शहर के प्रमुख मार्ग पर भ्रमण करते हुए कैंडल मार्च निकाला गया ।
गौरतलब है कि इससे पहले रामपुर (टांसी) एवं दमुआ में भी बाजार बंद किया जा चुका है, जिसे ऐतिहासिक सफलता प्राप्त हुई थी। अब इसी क्रम में जुन्नारदेव विधानसभा एवं विकासखंड मुख्यालय में बंद आहूत किया जा रहा है। व्यापारी मंडल के द्वारा क्षेत्र के समस्त छोटे-बड़े व मझोले व्यापारियों से इस सांकेतिक बंद में अपनी उपस्थिति देने की अपील की गई है।
व्यापारी मंडल का होगा पुनर्गठन.
नगर व्यापारी मंडल का पुनर्गठन की प्रक्रिया भी 6 अक्टूबर 2023 दिन शुक्रवार से शुरू हो जाएगी। इस दिन एकत्रित समस्त व्यापारियों के द्वारा आगामी 31 दिसंबर 2023 के पूर्व नगर व्यापारी मंडल की नवगठित कार्यकारिणी की घोषणा कर दी जाएगी।