वर्ल्ड एमाचियोर शोतो कान कराटे फेडरेशन ऑफ इंडिया का बेल्ट ग्रेडिंग संपन्न
वर्ल्ड एमाचियोर शोतो कान कराटे फेडरेशन ऑफ इण्डिया का बेल्ट ग्रेडिंग प्रतियोगिता कार्यक्रम हुआ संपन
कोलकाता, वर्ल्ड एमाचियोर शोतो कान कराटे फेडरेशन का बेल्ट ग्रेडिंग कोलकाता में सम्पन्न हुआ, इस ग्रेडिंग में छात्र छात्राओं को विभिन्न कलर बेल्टो से व प्रमाण पत्र देकर वर्ल्ड एमाचियोर शोतो कान कराटे फेडरेशन ऑफ इंडिया प्रमुख क्योशी सुमन राय सममानित किया गया।
बता देंकि
इस प्रतियोगिता में सुचिरिता मजूमदार को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए 2022 का अवार्ड देकर सम्मानित किया गया।
उक्त प्रतियोगिता में सफल हुवे सभी छात्र छात्राओं के नाम तथा प्रदत कलर बेल्ट इस प्रकार है
रयान दास।,
ब्राउन आई बेल्ट @ अर्पण सिंह।
2 जिष्णु भर. 3 नबनिता साहा।
हरी पट्टी
चंद्रमौली पोली।सुनहरा भूरा,सुसामय घोष ,मिथु करारी,ग्रीन आईटी बेल्ट,देसमाल्या मुस्तफी।,पर्पल बेल्ट डी आयुष्मान मैती,,2अविद्या दत्ता।
पर्पल आई बेल्ट। अग्निभो मुखर्जी,
इमोन दैट।
क्योशि सुमन राय इस ने कराटे के फायदे बताया. उन्होंने बताया कि कराटे सिर्फ आत्मरक्षा ही नहीं बल्कि अपने आप को फिट रखने के लिए भी सहायक है. इससे शारीरिक ताकत के साथ-साथ मानसिक ताकत भी बढ़ता है। आत्म सुरक्षा के लिए कराटे का प्रशिक्षण सभी छात्र-छात्राओं के लिए बेहद ही अनिवार्य है।
संवाद
मो जहांगीर ब्यूरो चीफ