श्री सुंदरकांड ग्रुप द्वारा अरकान सिटी छिंदवाड़ा में संगीतमय सुंदरकांड का महापाठ्ठ किया गया एवं इसी ग्रुप द्वारा कई वर्षों से हो रहा है धर्म का प्रचार

छिन्दवाड़ा जिला ब्यूरो -श्री सुन्दरकाण्ड ग्रुप छिंदवाड़ा द्वारा अरकान सिटी छिंदवाड़ा में संगीतमय सुन्दरकाण्ड का महापाठ किया गया आयोजन तथा ग्रुप द्वारा कई बरसों से कर रहे धर्म का प्रचार

छिंदवाड़ा.– श्री सुंदरकांड ग्रुप छिंदवाड़ा द्वारा प्रति शनिवार को लोगों के बुलावे पर निः शुल्क संगीतमय सुंदरकाण्ड का महापाठ किया जाता है और ग्रुप ने इसी के माध्यम से एवं रामनवमी में ऐतिहासिक रामजन्मोत्सव एवं धार्मिकता एवं सामाजिकता को लेकर नगर सहित संपूर्ण जिले के आसपास के साथ साथ सम्पूर्ण प्रदेश में भी अपनी एक अलग ही पहचान बनायी है ।

इसी क्रम में ग्रुप द्वारा श्री गोलू खन्ना जी के निजनवास अरकान सिटी डी-11 खजरी, छिंदवाड़ा में संगीतमय सुन्दरकाण्ड का महापाठ किया गया। ग्रुप की नन्ही गायिका दोनो बहन गुनगुन उईके एवं मेघा उईके द्वारा हम कथा सुनाते है। जैसे भजनों की प्रस्तुति दी गई।

इस शुभ अवसर पर ग्रुप के प्रमुख अधिवक्ता शुभम कसार,अक्षय ठाकुर,प्रदीप भारती,अंश पटेल,कैलाश उइके,अनय कसार,रमन पटेल,अंबर बंसल,दीपेश पटेल,प्रदीप तिवारी,रिंकू ढोलक मास्टर,उमेश वंशकार, जित्तू यादव,सागर कसार,जय चंद्रवंशी,संग्राम यदुवंशी,हर्षित पटेल,मनोहर रघुवंशी,हर्षित साहू,शिवा पटेल,शेंकी पटेल,नयन पटेल जी सहित सभी वार्ड वासी भारी तादाद में उपस्थित रहे। उपस्थित रह कर कार्यक्रम की शान बढ़ाई।

उक्त ग्रुप के प्रमुख अधिवक्ता शुभम कसार ने बताया कि भक्तगण यूट्यूब में ग्रुप के चैनल में भी यह लाइव प्रसारण देख सकते है। ग्रुप द्वारा कई वर्षों से धर्म का प्रचार.प्रसार किया जा रहा है साथ ही सभी को जोड़ा जा रहा है।

साभार
मनोज डोंगरे

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT