श्री सुंदरकांड ग्रुप द्वारा छिंदवाड़ा में संगीतमय सुंदरकांड का किया गया महापाठ ,इस अवसर पर आगामी 17 अप्रैल शाम 4बजे ग्रुप द्वारा आयोजित भव्य शोभा यात्रा में सम्मिलित होने के लिए किया जा रहा है आमंत्रित

छिंदवाड़ा

संवाददाता

छिन्दवाड़ा न्यूज़ श्री सुन्दरकाण्ड ग्रुप छिंदवाड़ा द्वारा शारदा चौक सोनपुर रोड़ में,छिंदवाड़ा में संगीतमय सुन्दरकाण्ड का महापाठ किया गया,साथ ही ग्रुप द्वारा सभी को रामनवमीं की तैयारियों को लेकर 1 मार्च से पहुँचेगी प्रत्येक वार्ड में रामधुन प्रभात फेरी साथ ही 17 अप्रैल शाम 4 बजे ग्रुप द्वारा आयोजित विशाल

शोभायात्रा में सम्लित होने के लिए आमंत्रित किया जा रहा

छिंदवाड़ा.– श्री सुंदरकांड ग्रुप छिंदवाड़ा द्वारा प्रति शनिवार को लोगों के बुलावे पर निः शुल्क संगीतमय सुंदरकाण्ड का महापाठ किया जाता है और ग्रुप ने रामनवमी में ऐतिहासिक रामजन्मोत्सव एवं नगर सहित संपूर्ण जिले के आसपास के साथ साथ सम्पूर्ण प्रदेश में भी अपनी एक अलग ही पहचान बनायी है ।

इसी क्रम में ग्रुप द्वारा श्री अशोक पुत्र यश गोडके जी के निजनिवास शारदा चौक के सामने,सोनपुर रोड छिंदवाड़ा में संगीतमय सुन्दरकाण्ड का महापाठ किया गया। इस अवसर पर ग्रुप के प्रमुख अधिवक्ता शुभम कसार,अक्षय ठाकुर,प्रदीप भारती,अंश पटेल,कैलाश उइके,अनय कसार,रमन पटेल,रिंकू ढोलक मास्टर,उमेश वंशकार, जित्तू यादव,नरेश वंशकार,सागर कसार,जय चंद्रवंशी,संग्राम नागवंशी,प्रदीप तिवारी,संतोष वंशकार,रानू साहू,सुंनु वंशकार,सुदेश राजपूत,राम कुमार (लवली) साहू, विजय(अक्कू) वर्मा,आयुष वर्मा,चंचलेश मालवीय,गौरव-सौरव मर्सकोले,श्रीचंद बर्मन,मनोहर रघुवंशी,हर्षित साहू,नितेश नागवंशी,अंबर बंसल उर्फ शनि,राहुल निर्मलकर,दीपेश पटेल,दिवाकर मालवीय,सुदीप मालवीय,नीरज विश्वकर्मा,हर्षित पटेल,शिवा पटेल,शेंकी पटेल,नयन पटेल जी एवं सभी वार्डवासी उपस्थित रहे उपस्थित रहे ।

गौर तलब हो कि ग्रुप के प्रमुख अधिवक्ता शुभम कसार ने बताया कि यूट्यूब में ग्रुप के चैनल में भी लाइव प्रसारण देख सकते है ग्रुप द्वारा कई वर्षों से धर्म का प्रचार.प्रसार किया जा रहा है साथ ही सभी को जोड़ा जा रहा हैं। साथ ही सभी से अपील की जा रही कि 1 मार्च से रामनवमी की तैयारियों को लेकर प्रभात फेरी श्री राम नाम प्रारंभ की जाएगी साथ ही सभी को रामनवमी में आयोजित 17 अप्रैल शाम 4 बजे विशाल शोभायात्रा में शामिल होने की अपील की गई |

संवाद
मनोज डोंगरे -जिला ब्यूरो

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT