सत्ता के नशे में चूर मगरूर योगी ,मोदी सरकार ने आखिर साबित किया बेटी बढाओ ,बेटी पढ़ाओ भी महज़ एक जुमला ही रह गया ईसका वजुद क्या ?

IMG-20170924-WA0162

रिपोर्टर.

वाराणसी में छेड़खानी के विरोध में अपनी शिकायत ना सुने जाने पर प्रदर्शन कर रही छात्राओं के खिलाफ आधी रात में पुलिस द्वारा बलपूर्वक एवं बर्बरता से लाठीचार्ज किया गया !

जिसमें गंभीर रूप से कई छात्र-छात्राएँ घायल हुए हैं !
सत्ता के नशे में चूर अहंकारी योगी एवं मोदी सरकार ने साबित किया बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं भी मात्र एक जुमला ही है !

लोकतंत्र में लोगो की आवाज़ दबाने में जुटी मोदी एवं योगी सरकार को अंदाज़ा नही है जनता जितने स्नेह मान-सम्मान से सत्ता सौंप सकती हैं उतनी ही तेज़ी ले साथ ज़मीन पर पटक भी सकती है !

बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय में छात्राओं पर हुए लाठीचार्ज की हम कड़ी निंदा करते है।

क्या इस तरह भारतीय जनता पार्टी , बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ और महिला सशक्तिकरण का काम करेगी ?
सुरक्षा और पढ़ने के लिए अच्छा माहौल मांग रही छात्राओं के साथ ऐसा बर्ताव बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है !

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT