सावधान मुंबईकर मुम्बई में अब निजी वाहनों पर लगेंगे तीन कलर कोड? क्या है पुलिस का पूरा इरादा?

images – 2021-04-17T225011.287

रिपोर्टर:-

धारा 144 के तहत शहर में सिर्फ कलर कोडेड वाहन ही निकल पाएंगे बाहर।
मुंबई सीपी हेमंत नागराले ने दी जानकारी।
अन्य अत्यावश्यक सेवाओ के वाहनों पर होंगे पीले कलर के स्टीकर।

मेडिकल सेवाओ के वाहनों के लिए लाल कलर रहेगा।
तथा सब्जी वाहनों के लिए-हरे कलर को चुना गया है।
कलर कोड का दुरुपयोग होने पर आईपीसी धारा 419 के तहत पुलिस करेगी कार्यवाही।

मुम्बई पुलिस खुद जारी करेगी ये कलर कोड स्टिकर।
हर लोकल पुलिस थाने में मिलेगा कलर वाला स्टिकर।
बेवजह घूम रहे वाहनों पर रोक लगाने के लिए मुम्बई पुलिस की ये तैयारी है।

वाहनों पर लगाए जानेवाले 3 कलर के स्टिकर में
रेड, येलो एंड ग्रीन कलर का इस्तेमाल किया गया है।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT