सावन माह के आखरी सोमवार शिव की पूजा में हुए शामिल पूर्व विधायक रमेश दुबे

एमडी डिजिटल न्यूज चैनल और प्रिंट मीडिया
जिला ब्यूरो

सावन माह के आखरी सोमवार शिव पूजा में शामिल हुए पूर्व विधायक श्री रमेश दुबे जी

चौरई । सावन माह के आखिरी सोमवार को भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष विधायक पं रमेश दुबे जी सावन महोत्सव और शिव पूजा में शामिल हुए ।पूर्व विधायक श्री दुबे चौरई नगर के वार्ड 6 कुंडा फाटक और ग्राम कुंडा में महाकाल सेवा समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की।

इस मौके पर श्री दुबे ने भगवान शिव जी की पूजन अर्चन कर क्षेत्र एवं जिलेवासियों की सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना कर सभी को आखिरी सावन सोमवार की शुभकामनाएं भी दी ।

इस दौरान मंडल अध्यक्ष कमलेश वर्मा, मदनलाल शर्मा, राजेश शर्मा, रूपेश चौरसिया, जितेंद्र गौतम, राजा जैन, प्रीतेश दुबे, संतोष जैन, महेंद्र वर्मा, शुभम पालीवाल, राहुल दुबे, विवेक जैन, मोहित ठाकुर, अज्जू चौरसिया, सिद्धांत दुबे,अभय दुबे, राहुल चौरसिया, सुरेंद्र राय, सारंग रघुवंशी, प्रताप ग्वारा, अंकेश यादव, निमेष पंचेश्वर, नितेश यादव, सालीकराम यादव, धन्नू श्रीवास समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे । इस समय अवसर पर ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे कोई बड़ा त्योहार का आयोजन संपन्न हों रहा है। और चारो तरफ खुशियों भरा माहौल देखा गया।

मनोज डोंगरे

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT