हनुमान जी की मूर्ति स्थापना कर , सरकार पर साधा निशाना !

images (25)

बदायूँ: बिसौली तहसील क्षेत्र के ग्राम अजनाबर में माननीय सांसद श्री धर्मेन्द्र यादव जी के कर कमलों से हनुमान मूर्ति का स्थापना की गई,सांसद जी ने अपने विचार में सरकार पर तीखे प्रहार करते हुए कहा कि केंद्र में कॉग्रेस की सरकार थी,उस समय भाजापा को महंगाई व वेरोजगारी दिखाई देती थी बीजेपी के बड़े बड़े नेता जनता से वायदे करते थे कि हमारी सरकार आने पर महंगाई व वेरोजगारी खत्म करेगे !

बीजेपी की केंद्र में लगभग साढ़े चार साल बीत चुके लेकिन न तो मंहगाई कम हो पाई न युवायो रोजगार दे पाई हमारे देश के युवा सरकार से रोजगार मंगते है तो हमारे देश के माननीय प्रधानमंत्री जी युवाओ से कहते है कि पकोड़ा बेचो रोजगार पओ हमारे देश के युवाओं का मजाक उड़ाया जा रहा है !

पट्रोल डीजल मंहगे होने से किसान परेशान है 2014 के चुनाव में प्रधानमंत्री जी ने जनता से वायदे किये की हमारी सरकार बना दो हम डीजल पट्रोल 45 रूपये में देगे,लेकिन आज पट्रोल डीजल की कीमत आसमान छू रही है !

जिस से बड़ी वड़ी कंपनीयो को लाभ हो रहा है और गरीब जनता कोई लाभ नही हुआ और समाजवादी पार्टी ने अपने कार्यकाल में बेरोजगारी कम की ,शिक्षा मित्रों को नोकरी दी, रोजगार सेवकों ,शिक्षा प्ररेको एव आंगनवाड़ी मानदेय बढ़या इस सरकार ने शिक्षा मित्रों व शिक्षा प्रेरको की नोकरी छीन ली !

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT