हिंदी पखवाड़े के मद्देनजर बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा आयोजित की गई हिंदी राजभाषा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता

बागपत
विशेष
संवाददाता

प्रेस विज्ञप्ति

हिन्दी पखवाड़े के तहत बैंक ऑफ बड़ौदा ने आयोजित की हिंदी राजभाषा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता

बागपत। नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति के सदस्य कार्यालय बैंक ऑफ बड़ौदा ने हिंदी पखवाड़े के अंतर्गत ऑनलाइन हिंदी राजभाषा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की जिसमें जिले में केंद्र सरकार के कार्यालयों से एक अधिकारी व एक कार्मिक ने प्रतिभाग किया।

बता दें कि प्रश्नोत्तरी में हिंदी राजभाषा संबंधी 30 प्रश्न पूछे गए जिसके लिए 15 मिनट की अवधि तय थी। प्रतियोगिता में चौधरी चरण सिंह राष्ट्रीय पशु स्वास्थ्य संस्थान से मोनिका श्रीवास्तव ने सबसे कम अवधि में अधिकतम अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पाया और विजेता बनी। वहीं द्वितीय स्थान पर नेहरू युवा केन्द्र बागपत कार्यालय से अमन कुमार और तृतीय स्थान पर यूको बैंक से शमा तथा बैंक ऑफ़ बड़ौदा से अनुज कुमार रहे।

सांत्वना पुरस्कार हेतु निशु शर्मा, अश्वनी कुमार चयनित हुए। बैंक ऑफ बड़ौदा के राजभाषा प्रबंधक मंजीत साव ने बताया कि सभी विजेताओं को नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 25 सितंबर को प्रस्तावित छह माही बैठक में राजभाषा विभाग गृह मंत्रालय के अधिकारी द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।

संवाद!अमान

कुमार

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT